शिवपुरी धाम कोटा | 525 शिवलिंगों के लिए प्रसिद्ध मंदिर से जुड़े रहस्य

राजस्थान के कोटा शहर के थेगड़ा क्षेत्र में स्थित शिवपुरी धाम का एक किस्सा नेपाल के काठमांडू स्थित भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर से जुड़ा है।

शिवपुरी धाम कोटा का एक भव्य मंदिर है जो एक ही स्थान पर भगवान शिव की 525 मूर्तियों (शिवलिंग) के लिए प्रसिद्ध है।

मुख्य शिवलिंग काले पत्थर से बना है और इसका वजन लगभग 16 टन है, जिसकी ऊंचाई लगभग 15 फीट है, जिसकी परिधि लगभग 6 फीट है।

शिवपुरी धाम मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण एक ही स्थान पर स्थित 525 छोटे शिवलिंगों द्वारा एक अद्वितीय स्वस्तिक आकार का बनना है।

आकार के केंद्र में भगवान पशुपतिनाथ को समर्पित एक मंदिर है जिसमें भगवान पशुपतिनाथ की 4 मुख वाली सफेद मूर्ति है।

नागा साधु सनातन पुरी महाराज इस मंदिर के संरक्षक हैं। जिनके गुरुदेव स्वर्गीय राणाराम पुरी महाराज ने 35 वर्ष पूर्व कठिन योग, तपस्या और साधना के बाद यहां 525 शिवलिंग की स्थापना की थी।

नागा साधु सनातन पुरी महाराज इस मंदिर के संरक्षक हैं। जिनके गुरुदेव स्वर्गीय राणाराम पुरी महाराज ने 35 वर्ष पूर्व कठिन योग, तपस्या और साधना के बाद यहां 525 शिवलिंग की स्थापना की थी।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे 

Arrow